चमोली ।प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा गोपेश्वर के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक विशाल नशा मुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता रैली गोपीनाथ मंदिर से बस स्टैंड होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेट एवं राजयोगी भाइयों बहनों ने जन जन को नशा मुक्त करने तथा पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ बनाने का शुभ संदेश दिया।
सीएमओ डॉ एस.पी. कुडियाल ने कहा कि जीवन में व्यसन करने का कारण खालीपन है इस खालीपन को हम जीवन में एक अच्छा लक्ष्य रखकर एवं मेडिटेशन के द्वारा खत्म कर सकते हैं। वहीं जिला कारागार अधीक्षक श्री एस.क.े सुखीजा ने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो देश के नागरिकों की तमाम शक्तियों को नष्ट करता है। यदि व्यक्ति चाहे तो इन्हें अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा छोड़ सकता है
डायरेक्टर इंजीनियरिंग कॉलेज श्री कृष्ण कांत ने कहा कि नशा एक ऐसा दलदल है जिसमें इंसान चाह कर भी निकल नहीं पाते यह इंसान को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर कर उन्हें मृत्यु शैया तक पहुंचा देते है।
सेवानिवृत्त कर्नल श्री डी.एस. बर्तवाल ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज संस्था द्वारा समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा रही है उनकी अथक सेवाओं के द्वारा भारत फिर से स्वर्णिम भारत बनने की ओर अग्रसर है।
ब्रह्मकुमारी किरण बहन जी ने राज्योग के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया और कहा कि राज्योग से मानसिक शक्तियों का विकास होता है और दृढता शक्ति बढ़ती है।
अंत में ब्रम्हाकुमारी बहनों ने तंबाकू सेवन करने वालों को रोकने तथा इससे दूर रहने के लिए शपथ दिलवाई तथा राजयोग का अभ्यास करवाया।