देहरादून । शहरी विकास, पुनर्वास जनगणना एवं वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया ।
मंत्री शहरी विकास श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल नेे स्मार्ट रोड में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर श्री खजान दास देहरादून , जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार,अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान मंत्री शहरी विकास श्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए , कार्य शीघ्र न होने की स्तिथि में ठेकेदार पर कारवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया ।
मंत्री शहरी विकास ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहाॅ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।
मंत्री शहरी विकास ने गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा । देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका जी को निर्देशित किया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही की जाए।
स्मार्ट रोड़ परियोजना के अन्तर्गत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…