देहरादून।उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत उत्तराखंड सचिवालय की समय अवधि प्रात 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किए जाने एवं कार्मिकों की उपस्थिति 35 प्रतिशत किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव से मुलाकात की ।
उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते 21 दिनों का लॉकडाउन करने एवं सरकारी कार्यालयों में आवश्यक सेवाओं वाली विभाग में 35 प्रतिशत कार्मिकों के साथ कार्यालय का समय 9:00 बजे 2:00 बजे तक करने का अनुरोध किया ।संघ ने सचिवालय में टीकाकरण करवाने का भी अनुरोध किया।जिस पर मुख्य सचिव ने सहमति जताई।
समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि बिहार राज्य में कोरोनावायरस के कारण आकस्मिक देहांत होने पर कार्मिक के परिवारजनों को को राहत देते हुए पुरानी पेंशन के आधार पर विशेष पेंशन स्वीकृत की गई है उसी आधार पर उत्तराखंड में भी लागू की जाए जिस पर मुख्य सचिव ने कार्यवाही का आश्वासन दिया
इस अवसर पर सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव श्री राकेश जोशी जी भी उपस्थित थे ।