समन्वय समिति के सम्बंध में विरोधाभास बयान से सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव एवं समन्वयन समिति के संयोजक राकेश जोशी ने जताया रोष

Spread the love

देहरादून । समाचार पत्रों में समन्वय समिति के समबन्ध मे विरोधाभास बयान दिये जाने पर सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव एवं समन्वयन समिति के सयोजक राकेश जोशी ने रोष जताया। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य कार्मिको की समस्या का समाधान करने का होना चाहिए और सभी को मिल कर कार्मिको की समस्या को सरकार के समुख रखना होगा।

गौरतलब है कि 31जनवरी 2019 को स्वर्गीय प्रकाश पंत वित्त मंत्री के साथ समन्वयन समिति की बैठक मे सचिवालय सघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी ने सयोजक के रूप मे मुख्य भूमिका निभाई थी।उस बैठक का एजेंडा बिन्दु एवं संचालन राकेश जोशी ने किया था। साथ ही पूरे प्रदेश के कार्मिकों का हडताल के एक दिन का वेतन जारी करवाने हेतु तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ,मुख्यमंत्री, श्री ओम प्रकाश से पत्रवाली अनुमोदित कराकर मुख्यमंत्री से अनुमोदन कराया था जिसके बाद प्रदेश के समस्त कार्मिकों का एक दिन का रूका वेतन जारी हो पाया। अब कतिपय कर्मचारी नेताओं द्वारा समाचार पत्रों में समन्वय समिति के समबन्ध मे विरोधाभास बयान दिये जाने पर श्री जोशी ने कहा कि कार्मिकों के हित मे सूचिता का सूचकांक नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनसंघर्ष मोर्चा ने भाजपा कार्यकाल में ईमानदार वरिष्ठ आईपीएस के वीआरएस लेने पर सिस्टम पर उठाये सवाल

Spread the love #प्रदेश में ईमानदारी से काम करने वाले आईएएस/आईपीएस उपेक्षा का शिकार क्यों ।#अगर इमानदार अधिकारी यूं ही वीआरएस लेते रहे तो प्रदेश लूट जाएगा भ्रष्टों के हाथों । विकासनगर।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मीडिया में चल रही […]