सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के विरोधी भी उनके प्रशंसक रहे हैं: महाराज

Spread the love

काशीपुर। पूर्व सांसद स्व० सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की बारहवीं पुण्यतिथि पर आज हम उनको स्मरण कर रहे हैं। वह एक ऐसी राजनीतिक शख्सियत थे जिनके कार्यों की प्रसंशा उनके विरोधी भी करते थे। उन्होंने कभी भी राजनीतिक ताकत का दुरूपयोग नहीं किया।

 

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायत राज, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को बाजपुर रोड स्थित एस0 सी0 गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज विधि परिषद के आभासी न्यायालय का उद्घाटन करते हुए कही।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र में आज जो भी विकास दिखाई दे रहा है वह स्व० गुड़िया जी की ही देन है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व कार्य किये गये जिसके लिए उन्हें हमेंशा याद किया जायेगा। स्व० सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया से लोग इसलिए खुश रहते थे कि वह जनहित में जो भी बात कहते थे उसे अवश्य पूरा करते थे। उनके अंदर कमाल की राजनीतिक और प्रशासनिक क्षमता थी। वह अपनी स्पष्टवादिता से सभी का दिल जीत लेते थे। उन्होने बताया कि स्व० सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया प्रदेश की एन. डी. तिवारी सरकार में उद्योग, सिंचाई एवं गन्ना मंत्री रहे और नैनीताल से सांसद भी रहे। वह उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के सदस्य रहने के साथ-साथ पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासक मण्डल के सदस्य रहे, उत्तरांचल आवास सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रहे। उन्हे ऑल इण्डिया ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा उत्तरांचल रत्न से भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज का दिन वह दिन है जब पिता स्वर्गीय सत्येंद्र चंद गुड़िया हमें छोड़कर आत्मा के अनंत रूप में विलीन हो गए थे। बावजूद इसके हम उनकी पुण्यतिथि को शोक दिवस के रूप में नहीं बल्कि हर वर्ष विकास के नए संकल्पों के रूप में मनाते हैं और श्री गुड़िया जी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी हमें नई ऊर्जा और ताकत प्रदान करते हैं।

पूर्व सांसद एवं एस0 सी0 गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया पुत्री डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रे एवं डॉक्टर नीरज आत्रे तथा समस्त परिवार द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नीरज आत्रेय द्वारा अतिथियों को शॉल ओढाकर एवं बुका देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, श्रीमती विमला गुड़िया, मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ० नीरज आत्रेय, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, निश्चित गुड़िया, संतोष गुड़िया, कल्पना गुड़िया, मंजू गुड़िया, विकल गुड़िया, संकल्प गुड़िया, नूपुर गुड़िया, हर्षित शर्मा, प्रिया शर्मा यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, अंकित, प्रत्युश गुड़िया, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, जय सिंह गौतम, कैलाश सहगल, संजय चतुर्वेदी, सरित चतुर्वेदी, डॉ कीर्ति पंत, सरीफ भारती, डॉक्टर केवल कुमार, डॉ आरएन सिंह आशु टंडन, डॉ निमिषा अग्रवाल, मयंक शर्मा, पवन बक्शी, मनीष अग्रवाल, मनोज कौशिक, शुभम अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मालाणी शर्मा, प्रदीप चौहान, लता शर्मा, चेतन अरोरा, लक्ष्मी गर्ग, डॉक्टर संजीव गुप्ता, अनीस अंसारी, विकास अग्रवाल, दिव्या चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्य के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता से सफल होंगे भविष्य के कॉरपोरेट लीडर : इंजीनियर अनिरुद्ध वर्मा

Spread the love देहरादून।दून विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इंडस्ट्री अकैडमी इंटरफेस कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘युवा प्रबंधकों से कारपोरेट की अपेक्षाऐं’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आइ टी सी हरिद्वार के प्रमुख ई0 अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि कारपोरेट […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279