सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी

Spread the love

देहरादून ।सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ जन, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने मिलकर सरस्वती विहार विकास समिति सामुदायिक भवन ब्लॉक ए से प्रभात फेरी निकाली गई जो कॉलोनी से होते हुए सरस्वती विहार चौक, शिव शक्ति मंदिर से वापस आकर सामुदायिक भवन ब्लॉक ए में समाप्त हुई ।

सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा की हमारे देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आज पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है हम सब क्षेत्रवासी भी राष्ट्र के अमृत महोत्सव में शामिल है । हम आपको राष्ट्र के आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं । आप सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में एक अल्प सूचना पर यहां पर एकत्रित हुए इसके लिए आप सब का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद ।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ,सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ,पूर्व अध्यक्ष श्री बी पी शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान ,उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी,वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह प्रत्याशी, कनिष्ठ मंत्री श्री सुबोध मैठानी ,प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक श्री मूर्ति राम बिजलवान, पूर्व सचिव श्री मोहन सिंह भंडारी, श्री सुमेर चंद रमोला, श्रीमती सुधा रावत, श्रीमती निर्मला बिष्ट, श्रीमती हेमलता नेगी, श्रीमती मधु गुसाईं, श्रीमती सिद्धि नेगी, श्री गजेंद्र सिंह रावत, श्री मंगल सिंह कुट्टी, श्री गिरीश चंद्र डियौडीं, श्री भरत सिंह बिष्ट, श्री प्रेम बूडाकोटी, श्री मनोहर सिंह गुसाईं, श्री मोहित भट्ट, श्री जयपाल सिंह बर्तवाल, कैलाश रमोला श्री आशीष गुसाईं श्री विनोद पुंडीर श्री डी एस मेगवाल, श्री मानवेंद्र बर्तवाल, श्री रामलाल सेमवाल, श्रीमती रीता बिष्ट, श्रीमती सुमन बिष्ट, श्रीमती संतोषी रावत, श्रीमती कुसुम पटवाल, श्रीमती उषा रावत, श्रीमती चंदा, श्री कुमेर चंद रमोला, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, श्री दिनेश रमोला श्री बगवालिया सिंह रावत, श्री बृजमोहन भट्ट, श्री गोविंद सिंह मेहर, श्री राजेंद्र सिंह नेगी, श्री गब्बर सिंह कैंतूरा, श्री दीपक सिंह रावत, श्री महावीर प्रसाद सेमवाल, श्री देवेंद्र भंडारी, श्री जे के पाठक, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से रीमागाडा भगवती मंदिर की क्षतिग्रस्त चार दीवारी बनाने की मांग

Spread the love अल्मोड़ा।रीमागाडा भगवती मंदिर रीठागाड पट्टी के सीमांत एरिया रीम में स्थित है। मंदिर में सदियो से होली कार्यकम व आठो सातों बुरुड पंचमी के त्यौहार को रीठागाड की मात्र शक्ति बड़े हर्षोल्लास से मनाती हैं ।रीमागाडा भगवती मंदिर की चार दिवारी क्षतिग्रस्त होने के कारण आने वाले एक […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279