रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी सटीक साबित होती नजर आ रही है। सरोवर नगरी में सुबह से मौसम साफ नजर आ रहा था। सभी लोगों रोज की भांति अपने अपने कारोबार में मस्त नजर आ रहे थे।
अचानक मौसम ने ऐसा मिजाज बदला और बिजली की तेरा गर्जना के मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। आनन फानन में लोग इधर उधर अपने को बारिश से बचाने के लिए भागते हुए नजर आये। मूसलाधार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। वही अधिकांश नाले चोक हो जाने से सारा बारिश का पानी सड़कों पर बहकर अपने साथ गन्दगी को लेकर झील में समा रहा है।