रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ने से मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। यहाँ बता दे सुबह से आसमान साफ नजर आ रहा था। एकाएक साढ़े चार बजे के आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ गया और तेज तेज बारिश की बौछार पड़ ने लग गई। स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी बारिश से बचने के लिए इधर उधर भागते हुए देखे गये।
यहाँ बता दें जैसा की मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी साबित होती जा रही है । मौसम विभाग ने नैनीताल समेत अन्य स्थानों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की थी। जिसके चलते नैनीताल व उसके आसपास बारिश पड़नी शुरू हो गई। और बारिश के साथ साथ कोहरा छाया हुआ है। जिससे तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।