रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अचानक मौसम के करवट बदल जाने से बारिश के साथ साथओला वृष्टि हुई ।जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। स्कूल से आने वाले नोनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।नालियों के बन्द हो जाने से सड़कें तलया बन गयी। गन्दा पानी झील में समा रहा है।
यहाँ बता दें सुबह से ही आसमान में कुछ धूप के साथ साथ बादल मंडरा रहे थे । लगभग तीन बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट बदल डाली और तेज हवाओं व बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश व ओलो की बौछार होने लग गयी।
पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने होटल दुकानों, आदि में छुप कर शरण ली। वही ओला वृष्टि होने से तापमान में भी भारी गिरावट आने लग गयी ।