उत्तरकाशी ।जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सोमवार को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से सात दिवसीय ट्रेकिंग ट्रक्शन सेंटर प्रथम चरण का शुभारंभ किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के माध्यम से प्रत्येक ट्रेकिंग ट्रक्शन सेंटर के अंतर्गत अधिसूचित गाँव के निवासियों से इच्छुक अभ्यर्थियों को गाइड प्रशिक्षण का प्रथम चरण का शुभारम्भ हुआ।
गाइड प्रशिक्षण में अभ्यर्थी का चयन प्रथम-आवत प्रथम पावत के आधार पर करते हुये, उक्त प्रशिक्षण में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल -49 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें जनपद उत्तरकाशी के अगोड़ा ट्रक्शन सेंटर से 11, हर्षिल से 1, एवं साकरी से 4 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने प्रशिक्षार्थियों को एक उच्च स्तरीय गाइड के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया। तथा एक अच्छे गाइड के रूप स्किल विकसित कर अपनी आजीविका को मजबूत करने का आव्हान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले टूरिस्ट से गाइड का सीधा संवाद होता है। इसलिए प्रशिक्षण में जो गाइड की बारीकियां सिखाई जा रही है उसे गहनता से समझी जाय।
इस दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अश्विनी पुंडीर,जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, उपप्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण अजय धूमल,स्पेशलिस्ट रविंद्र सिंह नेगी,आदि उपस्थित रहें।