देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट व महासचिव गजेंद्र सिंह भंडारी की नेतृत्व में और एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि सरस्वती विहार सी ब्लॉक ले नंबर 4 एवं न्यू डी ब्लाक ले नंबर 1 के मध्य नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर खसरा नंबर 93, 94 में सरस्वती विहार के लिए पार्क हेतु सीमांकन कर पार्क का निर्माण किया जाए ।
विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट महासचिव विजेंद्र सिंह भंडारी ने मेयर को अवगत कराया कि सरस्वती विहार की 10,000 की जनसंख्या आबादी वाला क्षेत्र है यहां पर पार्क ना होने के कारण सीनियर सिटीजन एवं बच्चों के लिए टहलने व खेलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है और जब सीनियर सिटीजन एवं बच्चे कॉलोनी की मेन रोड पर आते हैं तो अचानक दुर्घटनाएं भी हो जाती है और हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । उन्होंने मांग की कि उक्त भूमि पर भू माफियाओं की गिद्ध नजर पड़ी हुई है और कुछ लोग अनाधिकृत रूप से कब्जा करने के प्रयास में भी हैं । ऐसी स्थिति में सरस्वती विहार विकास समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्र की जनता विगत सात-आठ वर्षों से उक्त भूमि पर पार्क निर्माण हेतु अनुरोध करते आ रहे हैं । पूर्व में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री श्री प्रीतम सिंह पवार द्वारा भी पार्क निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर तत्कालीन नगर आयुक्त नितिन सिंह भदोरिया आईएस द्वारा 26 लाख का प्रस्ताव शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया था । जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पाई है जो कि खेदजनक है समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने मेयर से पुनः अनुरोध किया कि सरस्वती विहार की वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल उक्त भूमि का चिहनीकरण कर सीमांकन करवाया जाए और पार्क निर्माण जनहित में करवाया जाए।
इस अवसर आज के प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल, श्री दिनेश जुयाल, श्री सुमेर चंद रमोला श्री आरडी चमोली श्री दिनेश भट्ट श्री बलबीर सिंह राणा श्री कुंवर सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…