रिपोर्ट । ललित जोशी सहयोगी धर्मा चंदेल ।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के सेंट्रल बैंक में अगर आपका खाता है तो सावधान हो जाइये। वरना खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पता नही किस खातेदार में गलत रकम भर दी जाये पता भी नही चलेगा।
यहाँ बता दे नैनीताल के सेंट्रल बैंक में एक खातेदार के एकाउंट में 36 हजार से ऊपर की रकम चढ़ा दी गयी। इस बात की जब खातेदार को पता चला तो उसने अपने परिवार के सदस्य को तुरंत बैंक भेजा। जिस पर परिवार के सदस्य ने बैंक में संपर्क कर बैंक के कर्मचारी व अधिकारी से वार्ता की साथ ही बैंक की डिटेल माँगी की यह धनराशि कहा से आयी। जब बैंक कर्मचारी ने पूरी डिटेल दी तो पता चला किसी अन्य खातेदार का पैसा उस व्यक्ति के एकाउंट में जोड़ दिया गया। बैंक के टॉल फ्री नंबर में जब बात की तो तब पूरा खुलासा हो पाया। 36 हजार रुपये की धनराशि दिखाई नही गयी। जबकि खातेदार के उसमें व उसकी पासबुक में धनराशि को चढ़ा दिया गया था। सेंट्रल बैंक में खातेदारों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है । यहाँ तक एटीएम कार्ड तक जारी नही हो पा रहे हैं। आये दिन खातेदार अपने खाते बन्द कर दूसरे बैंको पर खाता खुलवा रहे हैं। आये दिन खातेदारों के रुपये जमा राशी से भी काटे जा रहे है। बैंक में हफ्तों हफ्तों तक कम्प्यूटर खराब रहता है। जिस कारण पासबुक में भी रकम नही चढ़ाई जाती है। इससे भी खातेदार को पता नही चल पाता। आपका भी खाता बैंक में है तो पूरी जानकारी रखें। वरना पता नही किसी के खाते की रकम किसी अन्य के खाते में डाल दे । अगर इसी प्रकार यह रकम एक दूसरे के खाते की इधर उधर करते रहे । वह व्यक्ति मौका पाकर पूरी रकम निकाल कर और पासबुक को हमेशा के लिये बन्द कर चलता बने तो जवाब देही किसकी होगी । अंत मे सेंट्रल बैंक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। उक्त धनराशि 36 हजार किसी अन्य की थी जो भूलवश खाते में चढ़ गयी।