नैनीताल । नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम सभागार में स्वन्त्रता संग्राम सेनानी अमर हरीदत्त बहुगुणा की पुण्यतिथि व आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी सेनानियों एवम उत्तराधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वन्त्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट, महापौर जोगेंद्र सिंह रौतेला व आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में एच आर बहुगुणा द्वारा रचित सेनानी सम्मान गीत सेनानी गाथाओं के हम कीर्ति कुंज दिखलायेंगे भी गाया गया। महापौर व आयुक्त द्वारा उपस्थित स्वन्त्रता संग्राम सेनानी आंनद सिंह बिष्ट व सरदार भगत सिंह के पोते विश्वजीत सिंह सहित 20 सेनानियों को शॉल व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।
आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने सभागार में उपस्थित स्वन्त्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों को नमन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे सेनानियों द्वारा किये गए सर्वाेच्च बलिदान को जीवंत रखता है। उनके बलिदान को जीवंत रखने का यह हमारा छोटा सा प्रयास है।उनके तप, बलिदान, त्याग, देशप्रेम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से निर्वहन करना भी सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। कुमाऊं मंडल के चौराहों, स्मारकों को सेनानियों के नाम पर रखने हेतु नए सिरे से नामांकन का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन एच आर बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर स्वन्त्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रित, उपस्थित रहे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…