देहरादून। नगर निगम प्रांगण से अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति एवं संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में वक्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द देश प्रेम भाईचारे एकजुटता को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए देशभक्तों शहीदों को याद किया ।हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई के नारे लगाते हुए नगर निगम से प्रारंभ यात्रा का समापन गांधी पार्क में गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ ।इस दौरान फादर जेपी सिंह सरदार जीएस जस्सल आरिफ खान तथा संदीप शास्त्री को इनकी सामाजिक सेवाओं के लिए योगदान के लिए सम्मानित भी किया।
यात्रा के समापन पर पूर्व मेयर एवं धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने अपने 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया।तिरंगा यात्रा में देवभूमि युवा संगठन, उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच, रेडक्रास सोसायटी देहरादून , एनoपीoएसoआरo, जनक्रांति विकास मोर्चा , क्रिश्चियन लीडरशिप एसोसिएशन. पेंशनर संगठन, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, करीर सोसायटी,समानता मंच, सांख्य योग, मॉडल टाउन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, अपना परिवार आदि संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी, पूर्व आवासीय माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एसएस उनियाल के नेतृत्व में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के साथ हाथ में तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति के नारे के साथ भाग लिया।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विशिष्ट लोगों में आचार्य विपिन जोशी, पुरषोत्तम भट्ट, कुसुम धस्माना, आशा थपलियाल,अमरजीत कौर, कविता खान, बीना शर्मा, अमित जैन, मनोज ध्यानी, सुशील त्यागी, गीता शर्मा, डॉक्टर मुकुल शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह, उदित नारायण शर्मा, संदीप उनियाल, प्रदीप कुकरेती, पीटर हेमंत गुरंग, फादर जेo पीo सिंह, पीटर सुंदर सिंह चौहान,आशीष चौहान, सुरेश नेगी, दिनेश भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, दुलाराम शर्मा,स्मिता रावत, आशा नौटियाल, बबीता अस्वाल, चंद्रभान मुल्तानी, सरदार हर किशन सिंह,लीला रानी शर्मा, निर्मला कोठियाल, श्री धस्माना, निपेंद्र उनियाल, संजय अमन, जनरैल सिंह, जेपी नंदा, प्रमोद कुमार, आशीष सक्सेना, दीपक चौहान, कलपना बहुगुणा,एस पी डिमरी आदि शामिल थे