रुद्रप्रयाग ।गंभीर बीमारी और आपातकाल स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब मैदान के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जिले में ही क्रिटीकल केयर ब्लाॅक तैयार होने जा रहा है, जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। राज्य स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 23 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय में ही 50 बेड की विशेष सेल तैयार की जाएगी। उन्होंने जिले में वार्ड बाॅय के रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से बिना देरी के भरने के निर्देश दिए।
जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्री का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 20 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे नर्सिंग काॅलेज का भूमि पूजन एक माह अंतर्गत हो जाएगा। बैठक में उन्होंने जिले में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बाॅय समेत अन्य स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किसी भी हाल में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालयों में हर समय दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने एवं निजी केमिस्टों से मरीजों को दवाई खरीद करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को काम में कोताही बरत रहे, समय पर ड्यूटी ज्वाॅइन न करने वाले एवं ज्वाॅइनिंग के बाद भी चिकित्सालयों में नहीं पहुंच रहे डाॅक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में चल रही 108 सेवाओं एवं खुशियों की सवारी वाहनों में कोई खराबी आने पर तीन दिनों के भीतर वाहन ठीक न कराने की स्थिति में संबंधित कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने को भी कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त जांच योजना का लाभ 25 हजार से अधिक व्यक्ति उठा चुके हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त कराया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार करने का प्रस्ताव भी मा. मंत्री को दिया, मौके पर ही डाॅ. रावत ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पूर्व मा. मंत्री ने जिला चिकित्सालय व कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किए।
इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश उनियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. विमल गुसांई, डाॅ. राजीव गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
देहरादून।उत्तराखंड में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…