रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के उच्च चोटी स्थित नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला कमेटी के सहयोग से श्री मद भागवत कथा पुराण का एक सप्ताह तक चलने वाले किंकर नमन कृष्ण महाराज के मुखारबिंद से कृष्ण , व राम भगवान के अलग अलग कथाओं का वाचन किया जा रहा है। महाराज कृष्ण ने कहा भारत के दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में भागवत कथा पुराण कहने का अवसर मिला हुआ है।
उन्होंने कहा यह उनकी 308 वी भागवत कथा है जो की देव भूमि नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के मैदान में की जा रही है। नित्य पूजा पाठ का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा बढचढ हिस्सा लिया जा रहा है।श्री कृष्ण महाराज ने कहा कलयुग में हरी नाम, राम नाम से ही मुक्ति होगी न कि पिंडदान से।
इसलिये जीते जी सभी लोगों को सत्संग करना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए।
उन्होंने कथा के माध्यम से जगत के लोगों को सन्देश दिया ।आपसी मनमुटाव को त्याग कर हमेशा एक दूसरे के सहयोगी बने।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष, महासचिव, समिति के सभी सदस्यों के अलावा मातृ शक्ति , पुरुषों, व युवाओं ने कथा का आनंद लिया ।
इस दौरान कथा के मध्य में कृष्ण महाराज की टीम द्वारा भजनों का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अपने आप को रोका नहीं गया और जमकर भक्ति की धुन में नाचते गाते हुए नजर आये।
बाईट। नमन कृष्ण महाराज ।