ऋषिकेश।आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत नवगठित महिला स्वयं सहायता समूह ने हर्बल रंग स्थानीय बाजार में उतारे ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख डोईवाला श्री भगवान सिंह पोखरियाल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान खदरी श्रीमती संगीता थपलियाल ने की।
इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह ने हर्बल रंग बनाकर आज प्रथम बार बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय किया। इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह चौहान , श्री अनिल रावत, श्री लक्ष्मण सिंह राणा ,श्री नवीन नेगी ,श्री अनूप रावत ,श्री राजेंद्र चौहान श्री सतीश सिलस्वाल, श्री दीपक रयाल, श्री आशीष राणाकोटी , श्रीमती मंजू पटवाल , श्रीमती आशा नेगी, श्रीमती कविता ध्यानी, श्रीमती कुसुम जोशी, श्रीमती संगीता बिष्ट,श्रीमती कमला देवी, श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती सुषमा बिष्ट, सहित कई महिलाएं उपस्थित रही ।