हल्द्वानी । नैनीताल पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में ताबडतोड चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टर माइंड चोर सैय्यद मौ0 एहसान पुत्र स्व0 मौ0 सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष , 2.कासिम पुत्र कादीर निवासी भदेवा थाना थानगाँव सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष को गिरफ्तार किया।साथ में चुराई गई ज्वैलरी भी बरामद की ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हजार पुरस्कार देने की घोषणा की।
वादी श्री बालम सिह धौनी के द्वारा दिनांक 03-02-22 , वादिनी डां0 रितु सिंह के द्वारा दिनांक-19-03-22,वादी श्री आनन्द सिह बिष्ट दिनांक 24-03-22 थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त तहरीरों के आधार पर थाना मुखानी में #मु0अ0सं0 43/22 ,69/22 ,72/22 धारा 457/380 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।
चोरियों के खुलासे करने हेतु टीमों का गठन किया गया । सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के आस- पास का डाँटा एकत्रित किया गया एवम् चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश करने हेतु टीमों को लगाया गया। उपरोक्त घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा लगभग क्षेत्र के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर चोरी की घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध प्रकाश में आये। जिनकी तत्काल गिरफ्तारी व चोरी का माल बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्ति सैय्यद मौ0 एहसान पुत्र स्व0 मौ0 सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष , कासिम पुत्र कादीर निवासी भदेवा थाना थानगाँव सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष को आज दिनांक 27-03-2022 को कालाढूँगी रोड भाखडा पुल के पास से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। चोरी का माल भी बरामद की।