रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी में देर रात बर्फ़ पड़ने से सुबह जब लोग उठे तो ऊँची चोटी पर बर्फ़ की चादर बिछाई हुई देखी गई।
पर्यटकों ने बर्फवारी में जमकर मज़े लिये।आज सुबह से ही बर्फ़ पड़ने का दौर जारी है।जिसके चलते ठंड भी काफी होने लग गयी है।तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। स्थानीय लोगों ने आग जलाकर ठंड से राहत प्राप्त की।
ऊँची चोटियों पर हिमपात होने से व्यसायियो के चेहरे में भी रोनक लोट आयी।दूसरी ओर कोरोना के मामले दिन पर दिन बड़ते जा रहे हैं। उससे भी पर्यटक नैनीताल आने में कतरा रहे हैं।