रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जहाँ पर्यटक ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं।
वही देर शाम नैनीताल के एक होटल की दीवार में एक गुलदार नजर आया ।
जिसको लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर शोशल मीडिया की सुर्खियों में ला दिया।
यहाँ बता दें इस तरह गुलदार जाड़ो के टाइम में दिन दोपहर दिख जाते थे।
फिलहाल गुलदार से सतर्कता बरतने की होटल प्रबन्धन ने अपील की है ।