देहरादून।कोतवाली नगर/एस0ओ0जी0 ने 01 वर्ष से फरार चल रहा 20,000 रू0 का ईनामी अभियुक्त रणधीर कुमार प्रियदर्शी निवासी प्रथम ताल मकान न0 – 463 ए अशोक नगर थाना अरगोड़ा जिला रांची झारखण्ड उम्र-46 वर्ष को रांची झारखण्ड से गिरफ्तार किया।
वादी राहुल सेतिया निवासी राजपुर रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी कि राहुल अग्रवाल निवासी: डालनवाला व विकास सिंह निवासी मुजफ्फरनगर जो कि वादी के साथ पहले एक कम्पनी में काम करते थे के द्वारा एक नई र्स्टाटअप कम्पनी मैसर्स बेसिक फर्स्ट नाम से शुरू करने की बात कही गयी तथा बताया कि उसका कार्य स्थल देहरादून में रहेगा तथा इस कम्पनी के माध्यम से स्कूल व इन्स्टीट्यूट में टैबलेट सप्लाई का काम किया जायेगा। जिसमें निवेश करने पर लाभ का 05 प्रतिशत वादी को दिया जायेगा, इस आधार पर वादी और कम्पनी के बीच एक एग्रीमेंन्ट किया गया । जिसमें कम्पनी शुरू करने हेतु वादी द्वारा पांच लाख बयानवे हजार रू0 दिये गये, परन्तु उसके पश्चात कम्पनी शुरू नहीं हो पायी और न ही वादी के पैसे वापस मिले। जिस सम्बन्ध में कम्पनी के मालिक रणधीर कुमार प्रियदर्शी से सम्पर्क करने तथा बार-बार पैसे वापस देने का आग्रह करने पर भी उनके द्वारा पैसे वापस नहीं दिये गये। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त कम्पनी के मालिक द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य जगहों पर लगभग 60 से 70 डिस्ट्री ब्यूटर बनाये गये हैं, जो लोगो से पैसा लेकर धोखाधडी से उनका पैसा हडप लेते हैं। जिस पर कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0: 30/21 धारा: 420, 406 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध पूर्व में 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पर 20000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
टीम द्वारा रांची पहुचं कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ की फरार अभियुक्त अपना पता बदलकर वंसी पटेलनगर रांची में रह रहा है। टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी की गयी तथा दिनांक 26/07/2021 को फरार अभियुक्त रणधीर कुमार प्रियदर्शी को वंसी पटेलनगर सत्य अपार्टमेंट रांची झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 26/07/2022 को रांची के सम्बन्धित माननीय न्यायालय में पेश कर देहरादून कोर्ट में पेश करने हेतू 03 दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया। जिसे आज न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा।