रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में नन्दा सुनन्दा देवी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।आज यहाँ राम सेवक सभा मंच पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए महासचिव जगदीश बबाड़ी ने बताया 11सितम्बर को कदली बृक्ष के लिये कदली दल ज्योलीकोट सडिया ताल के लिये रवाना होगा । जहां से 12 सितंबर को कदली बृक्ष लाया जायेगा जो मंदिर में सीधे ले जाया जायेगा। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद 13 सितंबर को कदली बृक्ष से मूर्ति निर्माण किया जायेगा । 14 सितंबर को ब्रह्मूर्त में श्रद्धालुओं के लिये माँ नन्दा सुनन्दा को दर्शनार्थ के लिये रखा जायेगा।
श्री बबाड़ी ने बताया कोविड नियमों का पालन करते हुए मंदिर में 20 -20 लोगों को लाइन से आने दिया जायेगा ।इस क्रम में जिला प्रशासन से भी वार्ता की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है वह सहयोग करें। जगदीश बबाड़ी ने बताया 15 सितंबर को नो कन्या का पूजन किया जायेगा उसी दिन सुंदर कांड व दुर्गा सप्तशती पाठ का भी आयोजन किया जायेगा । उन्होंने कहा दुर्गा सप्तशती पाठ से शांति व विस्व में कोरोना नामक घातक बीमारी का अंत हो ऐसी प्राथना की जायेगी। 17 सितंबर को माँ नन्दा सुनन्दा की मंदिर में परिक्रमा कर समीप ही विसजर्न किया जायेगा। उन्होंने कहा इस बार बड़ी बड़ी स्किनो के माध्यम से भी आम जनमानस माँ नन्दा सुनन्दा के दर्शन कर पाएंगे।