रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा भवाली अल्मोड़ा मार्ग कैची के पास महाराज नीम करौली बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।
जहाँ 15 जून को लाखों की संख्या में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शनों को श्रदालुओं का तांता दिखाई देगा।
यहाँ बता दें विगत दो वर्षों से कोरोना की महामारी के चलते बाबा नीम करौली महाराज का जन्मोत्सव सादगी ढंग से मनाया गया था।
पर इस वर्ष महाराज नीम करौली बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया ।जिसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया गया है।
बाबा नीम करौली महाराज कैची धाम में कई दिनों से श्रद्धालुओं का आने का क्रम जारी है।
यहाँ महाराज के भक्त देश, विदेश से भी पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
नीम करौली महाराज के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।