रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल के उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 मई को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।आगमी 23 मई को नामांकन पत्र जमा होंगे।24 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने जानकारी देते हुए कहा । लगभग 1200 अधिवक्ताओं की वोटर लिस्ट जारी की गई है।
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर हाईकोर्ट बार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में चुनाव के लिए उतरे प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मतदान प्रक्रिया को लेकर चुनाव अधिकारी से लेकर उनके सहयोगी अधिवक्ता चुनाव कराने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।