3058 कार्मिकों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों के कुल 3058 कार्मिकों को डाॅ दिनेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राज्य प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें एसडीआरएफ के 250, पीआरडी होमगार्ड के 70, सिविल डिफेंस के 48, सफाई कर्मीध्सैनिटेशन कर्मी 70, वाहन चालक 30, रेडक्रास के 10, नगर निगम के कर्मचारी 30, स्वाथ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा, ए.एन.एम 2500, लो.नि.वि, आपदा प्रबन्धन, आयुष विभाग, सिंचाई, मीडिया, वैटीनरी, जिलाधिकारी कार्यालय स्टाफ 50 कार्मिर्को को प्रशिक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, गीता भवन, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डलध्मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी,  द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 7150 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 15 विद्यार्थी, चन्दर नगर में 100, पुलिस चैकी पटेलनगर 500, सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल, दीपनगर में 1000, ट्रांसपोर्ट नगर में 150, धारा चैकी में 400, चकशाह नगर में 1300, टर्नर रोड में 60, क्लेमेन्टाउन में 70, वाल्मिकी बस्ती में 300, कारगी में 60, बंजारावाला में 80, आईएसबीटी में 10, गोविन्दगढ में 280, प्रकाशनगर में 260, ईदगाह में 204, चैयला में 70 चन्द्रबनी में 80, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 100,निकट परेड ग्राउण्ड में 80, हैप्पी एन्कलेव 180,  नन्दा की चैकी 600,  इन्दिरानगर में 400, ऋषिनगर में 50, बालावाला में 450, हर्रावाला में 100, रिस्पना में 250 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए, सुश्री अलोकिता जैन राजेन्द्र नगर 5 अन्नपूर्णा किट, सुश्री प्रतिमा लाड़ा 5 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन गोविन्दगढ 8 अन्नपूर्णा किट, सुश्री आशा काण्डपाल, कैनाल रोड 5 अन्नूर्णा किट, सुश्री प्रतिमा काण्डपाल कैनाल रोड 5 अन्नपूर्णा किट, रोशनी जनसेवा संस्थान डी.एल रोड 50 भोजन के पैकेट, श्री गणेश चन्द्र चन्द्रबनी 75 भोजन के पैकेट, श्री सांई चेरिटेबल ट्रस्ट मोहब्बेवाला 50 भोजन केे पैकेट, अमूल्य जीवन विकास चेरिटेबल सोसायटी चन्द्रबनी 75 भोजन के पैकेट, श्री आदित्य नायर मौहब्बेलावा 50 भोजन के पैकेट, श्री राजीव शर्मा मौहब्बेवाला 50 भोजन के पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड 50 भोजन के पैकेट, संत निंरकारी भवन मौहब्बेवाला 35 अन्नपूर्णा किट, पावर आॅफ टूगेदरनेस ओमकार रोड 50 भोजन के पैकेट, सुश्री सुधारानी छोटी सब्जी मण्डी ऋषिकेश 100 काॅटन मास्क, नेकस्ट जनरेशन कम्प्यूटिंग टैकनाॅलाजी सोसायटी चन्द्रबनी 50 खाने के पैकेट, आईआईटी रूड़की एलमनाई एसोसिएशन चन्द्रबनी 50 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 600 भोजन के पैकेट तथा 63 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 415 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 407 एवं ऋषिनगर रायपुर में 08 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।जिलाधिकारी के निर्देशों पर पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1ध्2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम  से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 780 पैकेट विक्रय किया गया। लाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों यथा दीपनगर, डालनवाला, गुरूद्वारा रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, डिफेंस कालोनी, चन्दननगर, जाखन, लाडपुर तथा अधाईवाला आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 74.24 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 07 अपै्रल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त प्रेमनगर, आरकेडिया, बनियावाला, कैलाशपुरी एवं जाखन आदि क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी,  फल आदि का विक्रय किया जायेगा। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 20 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें ई-पास हेतु 2, राशन हेतु 18 काल प्राप्त हुई।  प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1850 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।

देवभूमि खबर

Recent Posts

दून पुलिस ने पटेलनगर में अवैध स्लाटर हाउस का किया भंडाफोड़

देहरादून । पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्लाटर हाउस पर पुलिस ने…

10 hours ago

हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा ,तपोवन से अपहृत नाबालिग के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी। तपोवन क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य…

10 hours ago

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला नशा तस्कर किए गिरफ्तार

देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग तस्करी में लिप्त महिला गिरोह का भंडाफोड़…

11 hours ago

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का किया निरीक्षण, स्टेडियम निर्माण में तत्परता बरतने के दिए निर्देश

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने आज रूद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम…

11 hours ago

ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त हजारों लीटर लहन किया नष्ट

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ…

11 hours ago

दीपावली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। दीपावली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर 25 अक्टूबर को आबकारी टीम…

12 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279