देहरादून।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मिशन 4g के संस्थापकऔर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट के नेतृत्व मे नत्थनपुर 6 नम्बर पुलिया से जोगीवाला, बदरीपुर ,माजारी माफी , नवादा होते हुए तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी ।
रैली मे विचार रखते हुए सुभाष भट्ट ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये आजादी का यह पर्व मार्गदर्शन ओर प्रेरणा देने का काम करेगा ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक सदेश ने देशवासियों मे असीम देश प्रेम की भावना को जाग्रत करने का काम किया है ।
रैली मे पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर शुभवनती उपाध्याय, ज्योति थापा ,स्ररमिष्ठा कफलिया ,संगीता पाल , दुर्गा यादव,गौरी ररौतेला , उषा उनियाल , सत्या चमोली,निमेश डंगवाल,दीपा रावत ,दीपा रौथाण , पूनम रावत , महावीर भडारी,रमेश भारती ,जससू दादा , रुपेन्द्र बिष्ट, आयुस भट्ट, ज्योति पान्डे, शोभा सुंद्रम,संगीता बिष्ट,राजीव पुरी,आशीष यादव तथा समाज सेवी संगठनों के लोग शामिल हुए।