रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। । सरोवर नगरी नैनीताल डीएसबी कैंपस एवं अन्य स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 79 एनसीसी बटालियन द्वारा एक हफ्ते से कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
,जिसमें कैडेटों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ।जिससे भविष्य में दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए कड़ी मेहनत व लगन के साथ शिक्षा दीक्षा दी जा रही है।
कैडेटों में बांधा प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल, दूरी मापन और स्वास्थ्य परीक्षण का अभ्यास कराया जा रहा हैै
जहां एक और कैंप का आयोजित किया जा रहा है ।वहीं दूसरी ओर आज 79 यूके बटालियन द्वारा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में फायरिंग कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें कैडेटों को फायरिंग से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई तथा कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण तथा फायरिंग करने के गुण सिखाए गए इस कैंप के दौरान सूबेदार महिपाल सीएचएम हेम जोशी वह तकरीबन दो दर्जन कैडेट मौजूद रहे ।
जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर्षित जोशी द्वारा 2.5 सेंटीमीटर का ग्रुप व अंडर ऑफिसर द्वारा 3 सेंटीमीटर का ग्रुप तथा चेतन शाह द्वारा 3.5 सेंटीमीटर का ग्रुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।वही लड़कियों में आकांक्षा बिष्ट का 3.5 सेंटीमीटर का ग्रुप वैशाली भंडारी 5 सेंटीमीटर का का ग्रुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा कैडीटो को देशभक्ति की भावना के लिए प्रोत्साहन का कार्य किया गया देश को अपनी सेवा प्रदान करने के लिए कैडेटों को प्रोत्साहित किया गया।