आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते 9 गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इलैक्ट्रानिक उपकरण व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल ं थाना राजपुर पर अलगकृअलग पुलिस टीमों का गठत किया गया, गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आईपीएल मैचो में ऑनलाईन सटृा लगा रहे 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सिराज मेमन पुत्र अब्दुल फरीद निवासी सिविल लाइन निकट साई मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ, सौरभ पुत्र जानकी राम निवासी आसाराम बापू के आश्रम के सामने जिला चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी पुत्र इंद्र अधिकारी निवासी कोरबा थाना एक्सल जनपद कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता पुत्र सीताराम निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश, सोनू कुमार पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी मिन्ह कॉलेज थाना औरंगाबाद जनपद औरंगाबाद बिहार, मोनू पुत्र हरीश निवासी अंबिकापुर थाना माली जनपद सरगुआ छत्तीसगढ, विकास कुमार पुत्र हरेंद्र निवासी कर्जा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, शिवम पुत्र अरुण निवासी थाना टिकरापारा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़, शत्रुध्न कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जीवन नाथ थाना सरैया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, बताया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोंपियों के कब्जे से आनलाईन सटृा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन,एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन सटृे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है तथा देहरादून में सटटे का काम सिराज मेनन द्वारा देखा जाता है।

आरोपी मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सटृे की साइट, लेजर, टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर आनलाईन सटृा खिलवाते है तथा लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। आनलाईन सटटे की साइटों की आईडी एंव लिंक को शुभम, निवासी छत्तीसगढ़ के द्वारा मोबाइल फोन के जरिये उपलब्ध करायी जाती है। शुभम द्वारा पैसे लेकर आरोपियों को सटटे के ऑनलाइन प्वांइन्टस उपलब्ध कराये जाते है, जिन्हें आरोपियों द्वारा आगे लोगो को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सटृा खिलवाया जाता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। सटटे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है। आज भी आरोपियों द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सटृा लगाकर लगभग 9 लाख रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में आरोपियों द्वारा लगभग 01 करोड का क्लैक्शन किया जाना था, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रूपये के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई है।

देवभूमि खबर

Recent Posts

अधिकारियों की आत्म सम्मान से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़- मोर्चा

#अवैध काम कराने के लिए डालते हैं अधिकारियों पर दबाव | #बात न मानने पर…

2 hours ago

चमोली पुलिस आज तक विशेष

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने स्वयं ग्राउंड जीरो पर एसपी चमोली पुलिस अधीक्षक चमोली…

3 hours ago

उत्तरकाशी पुलिस आज तक

कुत्ते को पुल से नीचे नदी में फेंकने की वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ…

3 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279