रिपोर्ट: ललित जोशी / हर्षित जोशी
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के रामलीला मैदान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में मतदाताओं से अपील की। डॉ. खेतवाल नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं।
करन मेहरा ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले सात साल में सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने पेपर लीक की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेहनत करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, और नौकरी पाने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत मांगी जाती है।
सभा में डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए समर्पित हैं और सभी को साथ लेकर स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं के सुधार के लिए काम करेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर है और निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। उन्होंने भाजपा पर जनता के विश्वास को तोड़ने और बदलाव की जरूरत पर जोर दिया।
करन मेहरा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर कहा कि यदि यह राष्ट्रहित में है तो इसका स्वागत है, लेकिन सरकार की नीतियों के कार्यान्वयन में भारी खामियां हैं।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्या, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, दीपक कुमार भोलू, डॉ. रमेश पांडे और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जनसभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन जताया।