कांग्रेस ने जारी किया नगर निगम चुनाव 2025 का वचन पत्र

Spread the love

देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम चुनाव 2025 के लिए अपना वचन पत्र जारी किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, एआईसीसी सचिव व उत्तराखंड सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, और पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने यह वचन पत्र जारी किया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, और अन्य वरिष्ठ नेता जुड़े।

पत्रकार वार्ता में गुरदीप सिंह सप्पल और सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के शासनकाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने नगर निकायों को आर्थिक व प्रशासनिक रूप से सक्षम बनाने का सपना देखा था, जिसे कांग्रेस ने 74वें संविधान संशोधन के जरिए साकार किया। कांग्रेस सरकारों ने 17 महत्वपूर्ण विभागों को नगर निकायों के नियंत्रण में लाने, सूडा को नगर निकायों के अधीन करने, और निकायों में ई-गवर्नेंस लागू करने जैसे कदम उठाए।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस राज्य के पर्यटन और शहरी विकास पर विशेष ध्यान देती है। उन्होंने “मल्टी परपज हाउसहोल्ड सर्वे” और “कॉन्टेंट कलेक्शन” जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जो शहरी क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए शुरू की गई थीं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए कानून लागू किया और कमजोर वर्गों के लिए स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना, मलिन बस्ती सुधार योजना, और बाल्मीकि अंबेडकर आवास योजना का व्यापक क्रियान्वयन किया।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में नगर निकायों के विकास का आगामी रोडमैप जनता के सामने रखा। पार्टी ने स्मार्ट शहरी विकास, रोजगार के नए अवसर, और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने का वादा किया।

इस अवसर पर देहरादून मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता का संचालन प्रदेश मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए मेगा अभियान में अपनाई जायेगी टिहरी की रणनीति

Spread the love टिहरी।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी और एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के साथ-साथ पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत दो प्राइवेट अस्पतालों, स्मृति नर्सिंग होम घनसाली और मसीहा अल्ट्रासाउंड केंद्र, के नवीनीकरण, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279