पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने एक और आरोपी दलीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। दलीप सिंह की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 15 अगस्त 2023 को वादी अमित जोशी ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि उनके जीजाजी स्व. बद्रीविशाल की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर अभियुक्ता अनामिका मैठाणी और उसकी सहयोगियों कुसुम उर्फ कौशर और निधि बिंजोला ने 23 लाख रुपए में धोखाधड़ी से बेच दिया। इस पर कोतवाली कोटद्वार में मामला दर्ज किया गया (मु.अ.स. 173/2023)।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को अभियुक्त कौशर, भूपेंद्र, और गजेंद्र चौधरी, दिनांक 5 जनवरी 2024 को मुख्य अभियुक्ता अनामिका मैठाणी और दिनांक 4 सितंबर 2024 को अभियुक्ता सतेश्वरी देवी शामिल हैं।
इस गिरोह का एक और प्रमुख सदस्य दलीप सिंह, जो शातिर तरीके से पुलिस से बचता रहा, आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए विवेचक को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन दलीप सिंह बार-बार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलकर बचता रहा।
अंततः पुलिस ने सर्विलांस और ठोस सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त का पता लगाया और दिनांक 19 जनवरी 2025 को दुर्गापुरी कोटद्वार में दबिश देकर दलीप सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।