राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में आंदोलनकारियों का विधानसभा कूच

Spread the love

देहरादून। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आंदोलनकारियों ने नेहरु कालोनी स्थित शहीद रविन्द्र रावत (पोलू) स्मारक पर एकत्र होकार विधानसभा क़ी ओर मार्च किया। जि़ला प्रशासन द्बारा बैरियर पर रोक दिया गया जिस पर राज्य आंदोलनकारी व पुलिस कर्मियो के बीच धक्का परेड हुई तो अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी आंदोलनकारियों से बैरियर पर बैठ कर धरना देने का आह्वान किया।

धरने पर बैठकर राज्य आन्दोलनकारी नेताओ ने अपनी बात रखी औऱ जयदीप सकलानी व सतीश धोलाखण्डी द्बारा जनगीत गाए साथ ही वार्ता करने के दौरान महिलाओ ने माता के भजन गाय़े।
विधानसभा मार्च पर आन्दोलनकारी मंच क़ो विधान सभा मे़ वार्ता हेतु 05-सदस्य शिष्ट मण्डल अन्दर बुलाया।जिसमे अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , वेद प्रकाश शर्मा , बाबी पंवार , सुलोचना भट्ट शामिल रहे जबकि बाहर ओमी उनियाल , धीरेन्द्र प्रताप , प्रदीप कुकरेती मोर्चा संभाले रहे थे।

मंच के अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा मे़ कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक से वार्ता हुई जिसमे उन्होने राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो क़ो जायज माना साथ ही कहा क़ि यह सब मंत्री या सरकार स्तरीय है इसेके लिए उन्होने अपने अधिकारी क़ो मुख्य सचिव हेतु वार्ता के लिए पत्र बनाने क़ो कहा साथ ही एक पत्र मुख्यमन्त्री से वार्ता हेतु पत्र लिखने क़ो कहा औऱ सकारत्मक रवैया अपनाते हुए कहा क़ि शीघ्र ही राज्य आन्दोलनकारियों क़ी सचिव स्तर व सरकार के मध्य वार्ता होंगी मै इसके लिए गंभीर हूँ।

आंदोलनकारी जगमोहन सिंह नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा क़ि सरकार पहले भी वादा खिलाफी कर चुकी है।प्रदीप कुकरेती व विक्रम भण्डारी ने कहा क़ि यदि अब भी सरकार अपने वायदे पर खरी नही उतरी तो हम मुख्यमन्त्री आवास घेरने क़ो मजबूर होगें।

राज्य आन्दोलनकारियों की प्रमुख मांगे …
01- मुजफ्फरनगर , खटीमा , मसूरी गोली काण्ड के दोषियों क़ो सजा दिलाओ।
02- राज्य आंदोलनकारीयों क़ा 10% शिथिलता (क्षैतिज आरक्षण एक्ट) लागू करो एवं 04-वर्षो से चिन्हीकरण के लम्बित पमामलो क़ा निस्तारण के साथ हीं एक समान पेंशन लागू करें एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद क़ा शीघ्र गठन किया जाय।
03- शहीद परिवार व राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पैशन क़ा शासनादेश पुनः लागू करों।
04- स्थाई राजधानी गैरसैण शीघ्र घोषित करों।
05- समूह ” ग ” क़ी भर्ती व उपनल हेतु रोजगार कार्यालय पंजीकरण मे स्थाई स्थाई निवास प्रमाण पत्र क़ी अनिवार्यता लागू करों।
06- राज्य मे उपनल के द्बारा क़ी जाने वाली भर्तियों मे़ राज्य के मूल निवासियों क़ो ही रखा जाय।

07- राज्य क़ा जन विरोधी भू-कानून वापस लो।
08- उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीद स्मारकों क़ा संरक्षण व निर्माण व्यवस्था शीघ्र लागू करों।
09- राज्य मे सशक्त लोकायुक्त लागू करों।

आज विधानसभा मार्च मे़ मुख्यतः वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल , , जगमोहन सिंह नेगी , रवीन्द्र जुगरान , वेद प्रकाश शर्मा , धीरेन्द्र प्रताप , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंग्वाल , जबर सिंह पावेल , डी एस गुंसाई , विक्रम भण्डारी , मोहन सिंह रावत , जयदीप सकलानी , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , बाबी पंवार , लुसुन टोडरिया , नमन चंदोला , प्रभा नैथानी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , देवी गोदियाल , , जगदीश चौहान , मनोज ज्य़ाड़ा , नीरज भण्डारी , भूपेन्द्र सिंह नेगी , रुकम सिंह पोखरियाल , सुमन भण्डारी , पुष्पलता सिल्माणा , राधातिवारी , चन्द्र किरण राणा , वेदा कोठारी , सुरेश कुमार , अमर सिंह , प्रभात डन्ड्रियाल , विरेन्द्र गुंसाई , विरेन्द्र सकलानी , विनोद चन्दोला , आर पी लखेड़ा , जीतपाल बर्त्वाल , चंद्रकाता बेलवाल , लोक बहादुर थापा , विकास रावत , बृजेश डंगवाल व प्रेम सिंह नेगी , गंभीर मेवाड़ , राजेश शर्मा , आर पी लखेड़ा , संजय उनियाल , गणेश शाह , सूर्यकांत बमराडा , दिनेश बोठियाल , राजेश पाँथरी , दीक्षा उनियाल , बसन्ती रतूड़ी , शाँति केँतुरा , भागा देवी , जानकी चमोला , मनदीप रावत , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 564 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 87,940, स्वस्थ हुए 79,888

Spread the love देहरादून। आज राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में कोई खास कमी नही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 564 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 87,940 हो गयी है । जनपद वॉर – देहरादून – 230, हरिद्वार […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279