आपरेशन मुक्ति:भिक्षा नहीं शिक्षा दें पर पुलिस कार्यालय में गोष्ठी की गई आयोजित

Spread the love

देहरादून।पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर समाज की मुख्य धारा में जोडने के उद्देश्य से “आपरेशन मुक्ति: भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के क्रम में आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  अध्यक्षता में अभियान में सम्मिलित टीमों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आपरेशन मुक्ति के तहत अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि किसी भी बच्चे के 16 से 18 वर्ष की आयु तक का होने तक उसकी जिम्मेदारी उसके अभिभावकों की रहती है, यदि इस दौरान अभिभावकों व परिजनों द्वारा बच्चे को अच्छी शिक्षा देते हुए उसका नियमित रूप से मार्ग दर्शन किया जाये तो वह आगे चलकर देश के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है। इसी वजह से यह और भी अधिक आवश्यक हो जाता है कि, उक्त अभियान के तहत हम ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक अपनी पहुंच बनायें, जो भिक्षा वृत्ति की दलदल में फॅसे हुए हैं तथा उन्हें इस दलदल से बाहर निकालते हुए शिक्षा की ओर ले जायें। इसके लिये सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ प्रत्येक ऐसे बच्चे के अभिभावकों को जागरूक करना भी आवश्यक है, क्योंकि अमूमन ऐसे बच्चे कुशल मार्गदर्शन के अभाव में दोबारा भिक्षावृत्ति के उसी दलदल में फंस जाते हैं। इसके लिये उक्त बच्चों के अभिभावकों की नियमित रूप से काउन्सलिंग कर उन्हें इस बात का एहसास दिलाया जाना जरूरी है कि वो अपने बच्चे को भिक्षा वृत्ति से दूर कर शिक्षा की ओर ले जाते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर राष्ट्र निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसलिये इस अभियान के तहत महज औपचारिकतापूर्ण कार्य न करते हुए किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से करने के पश्चात उसका नियमित रूप से फालोअप भी ले।

गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति, जनपद देहरादून द्वारा उपस्थित लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए अभियान के तहत भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया गया, साथ ही उक्त अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करने कि अपेक्षा की।

भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे उक्त अभियान के अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम परिलक्षित होने पर उक्त अभियान को 01 मार्च से 30 अप्रैल तक बढाया गया है। उक्त अभियान के तहत प्रथम चरण में 01 मार्च से 15 मार्च तक भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण तैयार कर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया, जिन्हें विद्यालय/डे-केयर में दाखिल किया जाना है, साथ ही इस सम्बध में सम्बधित विभागों से समन्वय स्थापित किया गया। द्वितीय चरण में 16 मार्च से 31 मार्च तक स्कूल कालेजों, सार्वजनिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न देने के संबंध में रैली, बैनर, पम्पलेट्स, नुक्कड नाटक व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तृतीय चरण में दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भिक्षा वृति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृति से हटाकर उनकी तथा उनके माता-पिता की कांउसलिग कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने, उनके अभिभावकों को रोजगार दिलाने का प्रयास करने तथा बच्चों के पुनः भिक्षावृति में लिप्त पाये जाने पर उनके अभिभावको के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अपराध/मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी आपरेशन मुक्ति, शिक्षा विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के संचालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 104 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 98,552, स्वस्थ हुए 94,533

Spread the love देहरादून। आज राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में बढ़ोतरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 104 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 98,552 हो गयी है । जनपद वॉर – देहरादून – 36, हरिद्वार – 43, टिहरी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279