हल्द्वानी।मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम एमबी पीजी काॅलेज पहुंचकर उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर तथा डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के आईसीयू सुविधा से युक्त इस कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए मैं माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी पूरी तन्मयता से कोविड-19 के मरीजों के उपचार में जुटे हैं, जिन पर हम सभी को गर्व है। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को अस्पतालों में किसी भी स्रोत से नए चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके की 3 लाख से अधिक खुराक राज्य को प्राप्त हो चुकी हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान में अब कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ,पशुपालन एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, विधायक संजीव आर्य, राम सिंह कैडा ,महापौर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला , अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर या उपाध्यक्ष, जिला पंचायत आनंद सिंह दरमवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा ,प्रदेश महामंत्री सुरेश भट, पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हरबोला, हेमंत द्विवेदी ,गजराज बिष्ट सभासद प्रमोद थोलिया उपाध्यक्ष प्रताप बिष्ट लक्ष्मण खाती विनीत अग्रवाल नवीन संत भूपेंद्र कीड़ा गणेश पंत मुकेश बोहरा सहित आईजी अजय रौतेला मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी सीएमओ डॉ भागीरथ जोशी एसीएमओ डॉ रश्मि पंत एसीटीएस पीएमएस डॉक्टर अरुण जोशी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह उप जिलाधिकारी विवेक राय सहित अनेक गणमान्य एवं अधिकारी उपस्थित थे