घटिया गुणवत्ता के कार्य व डामरीकरण को लेकर चक्रगाव- उपराड़ी के ग्रामीणों में आक्रोश

Spread the love

विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी

उत्तरकाशी । बड़कोट तहसील के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही 478.54 लाख की लागत से बन रही चक्रगाव-उपराड़ी साडा मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के कार्य व डामरीकरण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। बाला जी निर्माण कम्पनी द्वारा कही जगह पर बिना दीवार की सड़क बना दी गयी हैं घटिया गुणवत्ता से हो रहे कार्य की एक दो दिन की बारिश ने जमकर विभाग व ठेकेदार की पोलखोल कर रख दी सड़क जगह जगह से धंस चुकी हैं और जिसमे बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं । इतना ही नही ठेकेदार द्वारा बाँझ के कई पेड़ो को भी गिराये गए हैं जो विल्कुल नियम के विरुद्ध हैं यह तीन गाँव के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस मोटर मार्ग पर निम्न गुणवत्ता के कार्य व डामरीकरण से तीनो जगह के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है।कुछ दिन पहले किया गया डामरीकरण जगह-जगह पर सड़क पर बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी हैं। जिससे दुर्घटना की भारी सम्भावना बनी है। उधर ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव के समीप सुरक्षा दीवार न बनने के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को पत्र लिखकर कार्य की शीघ्र जांच करने की मांग की है । लेकिन अब ये देखना होगा कि जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन इतनी घोर लापरवाही पर ठेकेदार व विभाग पे नकेल कस पाएंगे या नही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संक्रमण को रोकने के लिए यु़द्ध स्तर पर सैम्पलिंग की जाए तथा विशेष शिविरों के माध्यम से वैक्सीनेशन भी कराया जाए :अजय भटट

Spread the love हल्द्वानी । सांसद श्री अजय भटट ने बुधवार को कोविड 19 संक्रणम की वर्तमान परिस्थितयों के जनसामान्य में संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने एवं संक्रमण की प्रारम्भिक रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा वर्चुवल मीटिंग के माध्यम से की। उन्होने जिला प्रशासन, जप्रतिनिधियों […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279