देहरादून ।पुलिस महानिदेशक,श्री अशोक कुमार, ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून एवं अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड (सीबीसीआईडी) का निरीक्षण कर उनके कार्यों की समीक्षा की ।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में आयोजित समीक्षा करते हुए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि एफएसएल में वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों की कमी के कारण फॉरेंसिक मालों के परीक्षण में विलम्ब हो रहा है। इसलिए एफएसएल में वैज्ञानिक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक, सहायक आदि पद की जो भी रिक्तियां हैं उस संबंध में लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन अयोग के अधिकारियों से संपर्क कर भर्ती की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ कर ली जाए, ताकि मालों के परीक्षण की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र की जा सके।
अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड (सीबीसीआईडी) के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने लंबे समय से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।