देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की कोरोनाकाल में सरकार की अव्यवस्था एवं नाकामियों को लेकर दल के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में 10 कचहरी रोड़ देहरादून पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर निवर्तमान पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण में हो रही देरी खतरनाक है। सरकार अविलम्ब निशुल्क टीकाकरण ग्राम,वार्ड स्तर पर पुरजोर तरीके से लागू करें। जिससे तीसरी लहर की भयानक स्तिथि को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य के बने इन 20 वर्षों में अभी तक की सरकारें स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त नही कर पाये। सी० एच० सी० व पी०एच०सी० की हालात ऐसी है कि इस कोरोनाकाल मे स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर जनता का जीवन लील हो गये।जिसके लिये अभी तक कि सरकारें जिम्मेदार है। राज्य की बदहाली के लिये भाजपा कॉंग्रेस जिम्मेदार है।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सभी लोग इस कोरोनाकाल मे जनता के दुख दर्द में शामिल होते हुये उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करे। आगामी महाधिवेशन माह जुलाई के लिए सभी तैयारी करें। दल का सांगठनिक चुनाव दल की सवैंधानिक के तहत सम्पन्न किया जायेगा। सभी आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कमर कस दे।
इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत,किशन सिंह रावत,प्रताप कुँवर,प्रमिला रावत,शिव प्रसाद सेमवाल,विपिन रावत,राजेन्द्र बिष्ट,केन्द्रपाल तोपवाल, राजेश्वरी रावत,समीर मुंडेपी,वीरेंद्र रावत,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली,दिनेश नेगी,सीमा रावत,दीपक रावत,किरन रावत कश्यप,दीपक मधवाल आदि उपस्तिथ थे।