रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी में आप पार्टी ने कोरोना को जड़ से समाप्त करने का सकंल्प लेते हुए हर रोज लगभग दर्जनों लोगों का रूटीन चेक किया जा रहा है।यहाँ बता दें ज़िला अध्यक्ष संतोष कबडवाल, प्रदेश प्रवक्ता , विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के गांव – गांव, नगर – नगर कोरोना मुक्त अभियान के तहत सोमवार को मल्लीताल क्षेत्र के रामलीला मैदान में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का व नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों का ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट व टेम्प्रेचर चैक किया गया तथा ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम आने पर तथा पल्स रेट सामान्य से अधिक आने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गयी।
वहीँ गाँव – गाँव, नगर – नगर कोरोना मुक्त अभियान के बारे में विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने निर्धन परिवारों में राशन वितरण किया अब आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड को कोरोना मुक्त करना चाहती है इसलिए यहां लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा है, ये अभियान कोरोना महामारी में उत्तराखंड को कोरोना मुक्त कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर बाज़ार वार्ड में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का,ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल,नगर अध्यक्ष शाकिर अली,विधानसभा महामंत्री विनोदकुमार,विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल,नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट,नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार,नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईमअहमद (निम्मो ),नगर मंत्री विजय साह, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, गंगा सिंह बिष्ट, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।