समीक्षा बैठक कर अवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

रूद्रपुर । जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव/वैक्सीनेशन की प्रगति एवं डेंगू की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा में कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डब्लूएचओ डा0 मनु खन्ना ने पाॅवर प्रजन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जनपद में 21 जून को 20 हजार से अधिक रिकार्ड वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुये कहा कि इसी तरह और लगन व मेहनत के साथ से कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसको दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित विभाग कतई ढिलाई न बरते। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को माईक्रो प्लान बनाने व तीसरी लहर की रोक-थाम हेतु अभी से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये। उन्होने नोडल अधिकारी कोविड-19 (प्रचार-प्रसार)/जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है उन स्थानों पर नुक्कड नाट्क, पोस्टर, बैनर, स्थानीय भाषाओं में आडियों, वीडियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होने एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन की टीम जाती है उन क्षेत्र के लोगों को टीम के जाने से पहले जगरूक किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से उन व्यक्तियों का डाटा एकत्र करें जिनके पास किसी प्रकार की आईडी नही है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही व कोविड-19 से सम्बन्धित डाटा एन्ट्री करना सुनिश्चित करें। उन्होने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर अपने माता-पिता आदि सम्बन्धियों के साथ जाकर वैक्सीन अवश्यक लगाये व अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें।
       

पीडी हिमांशु जोशी ने बताया कि जनपद में 96 प्रतिशत से अधिक लोगों को आईवरमैक्टीन टेबलेट वितरण की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आईवरमैक्टीन टेबलेट का वितरण कम है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने डेंगू की रोकथाम एव जन जागरूकता हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हए कहा कि आशाओं एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बन्धित उपकराण, चिकित्सक एवं अन्य स्टाॅफ की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखें ताकि भविष्य में किसी भी परिस्थितियों में जनता को बेहतर सुविधायें दी सकें।
       जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 बीसी जोशी ने बताया कि जनपद में डेंगू के संक्रमण की रोकथाम हेतु आशा आंगनबाड़ी की टीम बनाई गई है जिनके माध्यम से घर घर जाकर सर्वे करने का कार्य किया जा रहा है व लोगों को डेंगू के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी नगर निकायों में डेंगू से बचाव हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव निरन्तर किया जा रहा है।
       मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू के संक्रमण से बचाव हेतु अपील करते हुए कहा कि डेंगू से सम्बन्धित जांच, उपचार आदि अस्पताल में ही करायें। उन्होने कहा कि डेंगू से सम्बन्धित जांच एवं उपचार की सुविधा सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क है।
         

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला मलेरिया अधिकारी  पीएमएस डा0 आरएस सामन्त, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 6 जुलाई जन्मदिन दिवस तक 23 जून से भाजपा मनायेगी स्मृति दिवस

Spread the loveरिपोर्ट । ललित जोशीनैनीताल। सरोवर नगरी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन आगामी 6 जुलाई को बनाया जायेगा। यहाँ भाजपा की एक बैठक हुई । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया23 जून से 6 जुलाई तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस के रुप मे बनाया जायेगा। भाजपा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279