देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने आज सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्यों में गति लाने, आवश्यक मैन पॉवर, मशीनरी एवं सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वीकली टारगेट और अचीवमेंट बेस्ड मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने अगले एक-दो दिनों में पोर्टल तैयार कर इसकी नियमित रूप से पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गति के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री दिलीप जावलकर एवं आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन व जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।