रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी द्वारा मंडल मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल बिजली गारंटी कार्ड योजना का कैम्प लगाकर आम जनता को इस मुहिम से जोड़ने का अभियान चलाया गया । जिसके तहत आज नारायण नगर क्षेत्र , मंगावाली शेर का डांडा, विधानसभा क्षेत्र के मनोरा , गांजा , विकास खंड बेतालघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया गया ।आम आदमी पार्टी के इस कैम्प में क्षेत्रीय जनता द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी की जा रही है । नारायण नगर क्षेत्र में आयोजित इस कैम्प में आज अस्सी 80 से ऊपर लोगों ने अपना बिजली गारंटी कार्ड बनाया |
उक्त जानकारी आप पार्टी के मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन ने दी। उन्होंने बतायाकैम्प में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि पहला वादा ३०० यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का जो वचन आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को दिया है, उस वादे को आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी और सच्चाई से पूरा करेगी , और कैम्प में जिस प्रकार आम जनता अपनी भागीदारी की जा रही है , उससे स्पष्ट प्रतीत होता है ,आम आदमी ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन करने का पूरा मन बना लिया हैं | आज नारायण नगर क्षेत्र और मंगावली शेर का डंडा में आयोजित
आम आदमी के इस अभियान को जिला महामंत्री देवेंद्र लाल के नेतृत्व मे आयोजित किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष शाकिर अली, संगठन मंत्री प्रदीप साह , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका, वरिष्ठ सदस्य राम नारायण , नगर महामंत्री महेश आर्य , विद्या देवी, सुनील कुमार, नगर मंत्री मोहित राजपूत, सूचना प्रसार मंत्री जी०के०ए गौरव बब्बी, एडवोकेट प्रभाकर नारायण, करण बेनी, हेम चन्द्र, प्रमोद कुमार, आदि, शामिल रहे |