रिपोर्ट । ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। यहां सरोवर नगरी देवभूमि कहा जाने वाला शांत पर्यटक स्थल के रूप में विश्व मे जाने वाला शहर नैनीताल में कुछ वर्षों से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का एक अड्डा सा बन गया है। जबकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डरने की कोई बात नही हैं। अपराध करने वाले को कतई बख्शा नही जायेगा। यहाँ बता दे जहां मामूली बात में गोली चल जाती है वहीं दूसरी और महिला का शव मिलना सरोवर नगरी में हड़कंप मचना लाजमी है।
जहां अक्सर शांत वातावरण को लेकर जानी जाती थी लेकिन कुछ समय से यहां पर कुछ अशांत सैलानियों की वजह से यह शांत जगह भी अब अशांत होती जा रही है क्योंकि यहां पर अब धीरे-धीरे अपराधिक घटना सामने आती जा रही है जहां नैनीताल में बीती शाम एक सैलानी को गोली लगने की घटना सामने आई थी उसके बाद नैनीताल के एक होटल में महिला की हत्या को लेकर एक और सामने आई है जानकारी के अनुसार इस घटना का पता दोपहर 12 बजे चला. जब रात में कमरे में रुके व्यक्ति के द्वारा अपने पहचान पत्र होटल के रिसेप्शन से मांग कर ले गया जिसके बाद होटल के कर्मियों ने होटल का दरवाजा खुलवाया। तब वहां पर एक महिला की। अर्धनग्नावस्था में लाश पड़ी हुई थी जिसके बाद होटल कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।एस पी अपराध देवेंद्र पींचाने बताया। शव को कब्जे में ले लिया और जाँच की जायेगी ।