ऋषिकेश। एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की टीम द्वारा किडनैप हुए 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को 5 घंटे में सकुशल बरामदगी करने पर उसके परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।
शिकायत कर्ता द्वारा अपने 12 साल के पुत्र को भोला नाम का व्यक्ति के द्वारा बहलाकर ले जाने और दूसरे नम्बर से कॉल कर कहने कि मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। 2(दो) घंटे के अंदर ₹ 15 लाख का इंतजाम करो ।शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 354/21, धारा 364 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।। जिस पर एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को 5 घंटे के अंदर जनपद बिजनौर से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया ।
अपहरणकर्ता का नाम पता-भोला राज मिस्त्री निवासी चम्पारन बिहार
हाल निवासी- माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश
अपहरणकर्ता के साथी का नाम पता-चंदन कुमार पुत्र हरि यादव निवासी सरैया खैरा टोला थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद राजा फैशन फैक्ट्री
पुलिस टीम में
श्री डीसी ढोडियाल
(क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश)
श्री शिशुपाल सिंह नेगी
प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश)
श्री ओमकातं भूषण
(प्रभारी एसओजी देहात)
श्री मनमोहन सिंह नेगी
(वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश)
श्री शांति प्रसाद चमोली
(उप निरीक्षक एसओजी देहात)
श्री राम नरेश शर्मा
(चौकी प्रभारी श्यामपुर)
श्री कुलदीप पंत
(चौकी प्रभारी आईडीपीएल)
उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल
उप निरीक्षक अरुण त्यागी
आरक्षी नवनीत नेगी
(एसओजी देहात)
आरक्षी कमल जोशी
(एसओजी देहात)
आरक्षी नीरज कुमार
आरक्षी संदीप छाबड़ी
आरक्षी सचिन सैनी
आरक्षी गौरव पाठक
आरक्षी शीशपाल
आरक्षी सचिन राणा
आरक्षी अनित कुमार
आरक्षी विकास कुमार
महिला आरक्षी जमुना नेगी (एसओजी देहात)
आरक्षी जितेंद्र कुमार (एसओजी देहात) आदि थे।