कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया सुशीला तिवारी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल । कुमाऊँ मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने जनपद नैनीताल के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों व तीमारदारों से वार्ता की चिकित्सालय में भोजन, दवाएं आदि की जानकारियां ली।

उन्होने निरीक्षण दौरान आईसीयू वार्ड, डायलिसिस, एसएनसीयू, आपातकालीन विभाग, एचआईवी-एआरटी सेन्टर, रेडियोलॉजी, ओपीडी, फार्मेसी आदि का निरीक्षण कर चिकित्सालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


श्री रावत ने कहा जो रेन बसेरा बन्द पड़ा हुआ है। इसको खुलवाने के प्रयास किये जायँगे।आयुक्त ने आईसीयू वार्ड के बाहर व इमजेन्सी में रखे बायो मेडिकल वेस्ट को निर्धारित समय से निस्तारित कराने के निर्देश दिये।

प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने बताया समय से बायो वेस्ट को निस्तारित किया जाता है।

आयुक्त ने शौचालयों का निरीक्षण किया तथा शौचालयों की साफ-सफाई व सुचारू पानी की व्यवस्था भी कराने के निर्देश भी मौके पर दिये।

आयुक्त रावत ने आपातकालीन विभाग का तथा डयूटी रोस्टर का भी निरीक्षण किया ।उन्होने आयुष्मान कार्ड काउन्टर पर जानकारियां ली ।पाया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को दी जाने वाली सारी सुविधाएं मिल रही है। उन्होने आपातकाल कक्ष में शिकायत सुझाव पेटीका का खुलवाकर देखा। उन्होने निर्देश दिये कि शिकायत-सुझाव पेटीका को प्रातिदिन खोला जाए व प्राप्त शिकयातों व सुझाव पर तुरन्त अमल किया जाये,साथ ही मरीजों के साथ शालीनता से पेश आने और उनके तीमारदारों से सलीके से पेश आने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने आपातकालीन विभाग की फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं व स्टॉक का भी निरीक्षण का भी निरीक्षण कर पंजिका से दवाओं का मिलान करवाया। उन्होने आईपीडी के साथ ही ओपीडी का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में कैटीन का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पाई गई। उन्होने कैन्टीन में वॉसवेशन में हाथ धोने हेतु साबुन रखने के निर्देश कैटीन संचालक को दिये।दीपक रावत ने कहा कि प्रतिदिन सेन्टर लाईज उपस्थिति प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक को निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश भी मौके पर दिये।

निरीक्षण दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरूण जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी एसटीएच आलोक उप्रेती एंव चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की उत्तराखंड पुलिस आरक्षी संवर्ग के 1521 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी

Spread the love देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी संवर्ग के जनपद के पुलिस (पुरुष) के रिक्त 785 पदों पीएससी /आईआरबी (पुरुष) के 291 पदों तथा फायरमैन के(पुरूष/महिला) के 445 पदों को मिलाकर 1521 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279