देहरादून।पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल परिक्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में नियुक्त प्रधान लिपिक श्री गणेश ठाकुरी उ0नि0 (एम) की पुलिस विभाग में 40 वर्ष की दीर्घ सेवा अवधि पूर्ण कर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन/दीर्घायु की कामना की ।
श्री गणेश ठाकुरी पुलिस विभाग में वर्ष 1982 में कांन्स पद पर भर्ती हुए। अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ एवं सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 2002 में उ०नि०(एम) के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी दीर्घ सेवा काल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, एवं गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय देहरादून में अपनी सेवाएं दी ।