रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के 58 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या ने कहा वह नैनीताल के विकास कार्यों के लिए हमेशा आगे खड़ी रहेगी।
उन्होंने कहा कांग्रेस में इतने साल रहने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दूध की मखी की तरह बाहर कर दिया है। वह भाजपा की बहुत बड़ी आभारी हैं । उन्होंने महिला का दुःख जाना और नैनीताल से आप लोगों के बीच भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया।
सरिता आर्या ने कहा वह नैनीताल की महिला है और सबके बीच की है।
हमेशा सुख दुःख में खड़ी रहती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है भाजपा के पक्ष में मतदान कर अपनी नैनीताल की बेटी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की कृपा करें। यह बात सरोवर नगरी नैनीताल के घर घर में प्रचार प्रसार के दौरान सरिता आर्या ने कही।