सरकार यूक्रेन समस्या का सहीआंकलन करने में असफल:विजय बौड़ाई

Spread the love

देहरादून।केन्द्र व राज्य सरकार यूक्रेन की भयानक स्थिति का सही आंकलन करने में पूरी तरह असफल रही है।

केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि केन्द्र की पूरी सरकार ने उत्तप्रदेश व अन्य जगहों के चुनाव में व्यस्त रहने के कारण यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम पर पूरा ध्यान नही दिया जिस कारण वँहा हमारे लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं। सकुशल वापसी करने में समय जाया करने के कारण वँहा भारतीयों की हालत बहुत खराब हो गए हैं।अभी अभी खबर आई कि कर्नाटक का छात्र नवीन की मृत्यु की खबर आई है जोकि बहुत दुखद है। हजारों की संख्या में भारतीय छात्र एवं कामगार लोग यूक्रेन में फंस गए हैं लेकिन हमारी केंद्र सरकार बड़ी मुश्किल से अब गहरी नींद से उठ रही है, और अब कुछ केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के आसपास के देशों को भेजा जा रहा है।सरकार ने इस प्रकार की स्थिति को नही समझा कि वँहा कितनी भयानक स्थिति हो सकती है।

प्रधानमंत्री जी ने इस स्थिति से निबटने से ज्यादा काशी में बूथों के अद्यक्षो के साथ बैठक को ज्यादा महत्ता दी है। ईराक अमेरिका युद्ध के समय तत्कालीन भारतीय सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा लोगो को समय से सकुशल वतन वापसी कराई जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य रहा थाऔर इसमें तत्कालीन विदेश मंत्री स्व इंद्रकुमार गुजराल जी की रही थी।सरकार को उस समय के ऑपरेशन से कुछ सीख लेकर त्वरित कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। उनको जल्द भारत लाने के प्रयासऔर तेज किये जायें।

श्री बौड़ाई ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से पुरजोर मांग करता है कि यूक्रेन में उत्तराखंड के भी कई लोग वँहा अभी भी फंसे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 मई प्रातः खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

Spread the loveरुद्रप्रयाग।बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे। आज महाशिवरात्रि के दिन ओमकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई।पंचांग गणना के अनुसार बाबा केदार के कपाट 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279