देहरादून। गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष वार्षिक परीक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन हुआ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि अनिल वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कंबोज स्वागत किया।
प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार कौशिक ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में यूक्रेन में जारी युद्ध की स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए श्री वर्मा द्वारा इन सात दिवसीय कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों रूप रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड एमसीपीआर का महत्व समझाया गया। श्री वर्मा द्वारा स्वयं सेवकों को युद्ध की परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन के तहत प्रदान किया गया खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण तथा घायलों को सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए मेथड ऑफ रेस्क्यू का प्रशिक्षण हेतु उपयोगी सिद्ध होता है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड डेंगू से बचाव रक्तदान का महत्व टीवी उन्मूलन एड्स व कुर्सी बचाओ अन्य कार्यक्रम पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम अधिकारी श्री संबोध संजय कांबोज को सात दिवसीय को सुचारू रूप से चलाने हेतु आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद था।