रिपोर्ट ललित जोशी ।
नैनीताल । नैनीताल नवनिर्वाचित विधायक सरिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को समर्थन देने की घोषणा की है। नवनियुक्त विधायक सरिता आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही वह चुनाव लड़ी व विजय प्राप्त की है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ही प्रदेश में भारी बहुमत के साथ दुबारा भाजपा सत्तासीन हुई है ।
विधानसभा चुनाव में सभी सीटों में प्रचार के कारण वह खुद अपनी सीट पर कम समय दे सके जिसकी वजह से मुख्यमंत्री की सीट पर विपरीत परिणाम देखने को मिले ।
सरिता ने कहा आरक्षित सीट होने के कारण वह अपनी सीट मुख्यमंत्री के लिए खाल नहीं कर सकती इसका मलाल उनको रहेगा। उन्होंने कहा वह व्यक्तिगत रूप से प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से पुष्कर सिंह धामी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग करती है।
बाईट । नैनीताल विधायक सरिता आर्या।