नैनीताल । जनपद की फायर पुलिस यूनिट ने रेस्क्यू कर 20 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से घायल चालक को सकुशल निकाल कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा । स्थानीय जनता ने फायर कर्मियों द्वारा किये गए कार्यों के लिए प्रशंसा की गई।
12 मार्च की मध्य रात्रि समय 23:20 पर फायर स्टेशन नैनीताल पर वायर लैस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बजून रामनगर रोड नैनीताल के पास एक वाहन गिरा है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई । घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक कार रोड से 20 मीटर गहरी खाई में गिरी थी । जिसमें चालक हेम चन्द्र उम्र 32 वर्ष फसा हुआ था ।जिसे फायर रेस्क्यू यूनिट द्वारा, कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई में जाकर बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। स्थानीय जनता द्वारा फायर सर्विस द्वारा किए गए त्वरित कार्य की प्रशंसा की गई।
रेसक्यू टीम में फायर स्टेशन नैनीताल एफएसएसओ चंदन राम आर्य,एलएफएम प्रकाश चन्द्र कांडपाल, डीवीआर जयप्रकाश आर्य,एफएम मनोज भट्ट,एफएम जितेंद्र कुमार,एफएम राजेंद्र सिंह थे।